ब्रेकिंग
संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक
मध्यप्रदेश

अगले माह फिर होगी G 20 की बैठक इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

 खजुराहो। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में एक बार फिर G 20 देशों की बैठक सितंबर माह में होने जा रही है। G 20 बैठक को लेकर खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में दिल्ली से आए फाइनेंस ज्वाइंट सेक्रेट्री और भारत सरकार के डिप्टी डारेक्टर के अधिकारियों के साथ जिले के कलेक्टर संदीप जीआर सहित जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है।जिसमें आगामी जी-20 की बैठक को सफल बनाने के लिए मंथन हुआ और दिशा निर्देश दिए गए।

इन्वेस्टर और आर्थिक सहयोग होगा विषय

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जी-20 बैठक का विषय इन्वेस्टर और आर्थिक सहयोग पर आधारित होगा जिसमें विभिन्न देशों के मिनिस्ट्री स्तर तक के डेलीगेट शामिल होंगे।

बैठक में शामिल एमपीटी के रीजनल मैनेजर एमएसराणा के अनुसार डेलिगेशन 20 सितंबर को आएंगे और 23 सितंबर को वापस रवाना होंगे। बैठक 22 और 23 सितंबर को कन्वेंशन सेंटर में होगी। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी माह में जी-20 देशों की संस्कृति से संबंधित बैठक हो चुकी है, जिसमें खजुराहो को आकर्षक ढंग से चमकाया गया था।

पहली बैठक में 20 देशों के प्रतिनिधि हुए थे शामिल

कुछ माह पहले जी-20 सम्मेलन हुआ था, जिसमें 20 देशों के लगभग 65 से अधिक डेलिगेट्स सम्मिलित हुए थे। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए चौराहों और फुटपार्थों को सजाया गया गया था। खजुराहो में सैकड़ों खजूर के पेड़ लगाए गए थे। जिन्हें हरा भरा रखने का प्रयास नगर परिषद कर रही है।

पार्किंग और फुटपाथ का हो चुका है निर्माण

जी-20 बैठक के दौरान ननोरा तालाब का गहरीकरण, घाटों का निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम किया गया था। जी-20 बैठक को देखते हुए विशाल पार्किंग और फुटपाथ का निर्माण भी किया जा चुका है।

भारत कर रहा जी 20 की अध्‍यक्षता

गौरतलब है कि भारत को इस साल जी 20 देशों की अध्‍यक्षता मिली है। इसको लेकर अलग-अलग शहरों में बैठकों का दौर जारी है। जी 20 की अंतिम बैठक दिल्‍ली में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button