मध्यप्रदेश
मेवात में हुए सांप्रदायिक तनाव पर आरोपित ने किया भड़काऊ पोस्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन। हरियाणा के मेवात में हुए सांप्रदायिक तनाव को लेकर एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर भड़काउ वीडियो पोस्ट की थी। इसे लेकर लोगों ने पुलिस को शिकायत की थी। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
झारड़ा थाना पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर झारड़ा निवासी आरोपित युनूस के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सावन मास के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भक्तों पर थूकने की घटना हुई थी। वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस ने एक युवक व दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपित युवक का मकान तोड़ दिया था। पुलिस कंट्रोल रूम पर भी प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति ने सवारी को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।