PCC चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- हिंदू राष्ट्र बनाने की क्या बात है

भोपाल। छिंदवाड़ा के सिमरिया में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराई गई जिसे लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। सोमवार को छिंदवाड़ा के सिमरिया में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का समापन हुआ। इस दौरान समापन कार्यक्रम में पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस में बागेश्वर सरकार का विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया।
साथ ही पंडित धिरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री को छिंदवाड़ा की जनता ने आमंत्रित किया। सितंबर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने तारीख दी है। उनका भी स्वागत है। उन्होंने हिंदू राष्ट्र की बात नहीं की।
सभी धर्म की बात की। आखिरी दिन सर्वधर्म के लिए डेडिकेट किया। कमलनाथ ने कहा हिंदू राष्ट्र बनाने की क्या बात है 82% तो हिंदू हैं ही। 82% जहां हिंदू हैं और हमें कहें कि ये हिंदू राष्ट्र है, ये कहने की क्या आवश्यकता है, यह तो आंकड़े बता रहे हैं।