70 साल की उम्र में मंत्री गोपाल भार्गव ने दिखाई फिटनेस जिम में जमकर घुमाये मुग्दर

सागर। जिले की रहली विधानसभा सीट से लगातार आठ बार से विधायक गोपाल भार्गव ने एक बार फिर अपनी फिटनेस दिखाकर राजनीति में उनकी उम्र को लेकर कटाक्ष करने वाले विरोधियों को करारा जवाब दिया है। 70 वर्षीय विधायक और मंत्री गोपाल भार्गव का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक जिम में खड़े हैं और जमकर मुग्दर घुमा रहे हैं।
विरोधियों को करारा जवाब
गौरतलब है कि सोमवार की शाम को करीब 4:30 बजे गोपाल भार्गव गढ़ाकोटा में स्थित नगर परिषद द्वारा स्थापित जिम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिम में रखे पहलवानी मुग्दरों को उठाकर अपने दोनों हाथों से घुमाया। दरअसल पिछले कुछ समय से भाजपा में एज फैक्टर को लेकर उनके आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने पर संदेह जताया जा रहा है। इसके बाद गोपाल भार्गव ने अखाड़े में पहलवानी के दौरान घुमाए जाने वाले मुग्दरों का प्रदर्शन कर उम्र को लेकर सवाल उठा रहे विरोधियों को करारा जवाब दिया है। गोपाल भार्गव ने मुग्दर का प्रदर्शन कर बता दिया है कि राजनीतिक दाव-पेंच के अलावा वह शारीरिक रूप से भी विरोधियों को धोबीपछाड़ देने में सक्षम हैं।
राजनीति में अभी और टिके रहने की चाहत
तलवारबाजी का करतब भी दिखा चुके
पिछले दिनों मंत्री भार्गव का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने हाथों में तलवार लेकर किसी सिद्धहस्त तलवारबाज की तरह घुमाते नजर आ रहे थे।