CM के लाड़ली बहना कार्यक्रम में शामिल हुई थी महिला 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची घर

टीकमगढ़। जिले के जतारा में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में शामिल होने गई एक अधेड़ महिला घर वापिस नहीं लौटी है। महिला को गायब हुए 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। महिला के परिजनाें ने पुलिस थाना जतारा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शनिवार को जतारा में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कार्यक्रम में आए हुए थे। सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायताें से लाडली बहना को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और ग्राम पंचायताें के सचिवाें के माध्यम से बुलाया गया था। इन्हीं में से पलेरा जनपद के लहरबुजुर्ग ग्राम पंचायत में पूंछा गांव की 49 वर्षीय महिला सुखवती रजक पत्नि तुलाराम रजक गांव की महिलाओं के साथ सभा में शामिल होने के लिए पहुंची थी।
शाम तक महिला का नहीं चल सका पता
सभास्थल पर भीड़ अधिक होने से सुखवती रजक गांव की महिलाओं से बिछुड गई। गांव की महिलाएं वापस आ गईं, लेकिन सुखवती रात्रि तक घर नहीं पहुंची। परिजनाें ने उसकी खोजबीन की। रविवार को थाना पुलिस जतारा में परिजनाें ने महिला के गुमशुदगी के संबंध में सूचना दी। महिला के अचानक गुम हो जाने से परिजन चिंतित हैं, लेकिन रविवार की शाम तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने भी गुम हुई महिला के संबंध में सभी थानाें को इसकी सूचना दे दी है।