मध्यप्रदेश
शायर अंजुम रहबर ने थामा कांग्रेस का दामन कमल नाथ ने दिलाई सदस्यता

भोपाल। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आयाराम-गयाराम का खेल शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में रविवार को गुना की मशहूर शायर अंजुम रहबर ने ‘आप’ को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अंजुम रहबर को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। अंजुम रहबर ने इसी साल अप्रैल में ‘आप’ पार्टी ज्वाइन की थी।
गौरतलब है कि अंजुम रहबर महशूर शायर हैं, जो अक्सर मुशायरों के मंच या गीत-गजल पर केंद्रित टीवी कार्यक्रमों में नजर आती रहती हैं।