मुख्य समाचार
मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मैट्रो प्रोजेक्ट अलाइनमेंट तथा व मेट्रो के 06 किमी.प्रायोरिटी सेक्टर में लैंड, कास्टिंग यार्ड इत्यादि संबंधी आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक संपन्न
आगरा: मंडलायुक्त महोदया ने मैट्रो प्रोजेक्ट में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थापना हेतु भूमि उपलब्धता, एम जी रोड पर अंडर ग्राउंड मैट्रो की संभावना,तथा मेट्रो प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति की ली जानकारी, संबंधित को दिए निर्देश* आगरा. 02.08.2023.आज मंडलायुक्त महोदया श्रीमती रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में मैट्रो प्रोजेक्ट के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मैट्रो के 06 किमी. के प्रायोरिटी सेक्टर पर भूमि उपलब्धता तथा कास्टिंग यार्ड स्थापना संबंधी आ रही विभिन्न समस्याओं को मैट्रो परियोजना निदेशक के द्वारा रखा गया तथा बताया गया कि आरबीएस कॉलेज की भूमि जो मैट्रो द्वारा अधिगृहीत की जानी है पर सिविल वाद चल रहा है, जिस पर एडीएम(प्रशासन) द्वारा अवगत कराया गया कि सिविल वाद का निस्तारण हो गया है तथा उक्त भूमि की दर निर्धारण भी की जा चुकी है, मंडलायुक्त महोदय ने शपथपत्र के आधार पर धनराशि निर्गत कर मैट्रो द्वारा भूमि अधिग्रहण करने तथा कार्य में तेजी लाने को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि 07 स्टेशन में 01पूर्ण है 03 पर कार्य चल रहा है तथा 03 की टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। मंडलायुक्त महोदय ने भूमिगत मेट्रो के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए। बैठक में मैट्रो प्रोजेक्ट में पार्किंग हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु भी विचार किया गया, मंडलायुक्त महोदया ने मैट्रो परियोजना निदेशक को गाइड लाइन के साथ आगामी बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक एमजी रोड पर प्रस्तावित एलिवेटेड मेट्रो की जगह अंडरग्राउंड मैट्रो की संभावनाओं पर भी विचार किया गया, मंडलायुक्त महोदय द्वारा एलिवेटेड मैट्रो लाइन पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण तथा अंडर ग्राउंड मैट्रो की संभावनाओं पर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बैठक में मैट्रो प्रोजेक्ट निदेशक ने मैट्रो निर्माण कार्यों हेतु कास्टिंग यार्ड हेतु भूमि की समस्या को रखा, मंडलायुक्त महोदया द्वारा एडीए तथा नगर निगम को कास्टिंग यार्ड हेतु भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री चर्चित गौड़, नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री अजय कुमार,परियोजना निदेशक, मेट्रो श्री अरविंद राय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
