इंदौर उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी में आंशिक गिरावट मांग कमजोर

इंदौर। विदेश में तेजी की वजह से शनिवार को भारतीय सराफा बाजार भी काफी उछलकर बंद हुए थे। सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को दोनों धातुओं में ज्वेलर्स की खरीदारी बेहद कमजोर रहने के कारण भाव में फिर आंशिक गिरावट दर्ज की गई।
सोमवार को इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक घटकर 60625 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100 रुपये घटकर 73300 रुपये प्रति किलो रह गई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट सोमवार को भी कुछ मजबूत देखा गया। कामेक्स पर सोना आंशिक बढ़कर 1960 डालर प्रति औंस और चांदी छह सेंट बढ़कर 24.39 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजारों में भी सोना और चांदी में ज्यादा मंदी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अगले 8-10 दिन में सोना और चांदी के गहनों में राखी के पहले की मांग बाजार में आ सकती है। कामेक्स सोना ऊपर में 1960 तथा नीचे में 1953 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 24.39 व नीचे में 24.19 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 60625 सोना (आरटीजीएस) 60900 सोना (91.60 कैरेट) 55790 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार सोना 60700 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73300 चांदी टंच 73400 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74500 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 73400 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 60700 रुपये तथा सोना रवा 60600 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73700 रुपये तथा चांदी टंच 73600 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 61100 रुपये तथा सोना रवा 61050 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 74500 रुपये तथा चांदी टंच 74600 रुपये प्रति किलो बोली गई।