फैसला बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू फिजूलखर्ची रोकने का अभियान शुरू करेगी सिंधी पंचायत

भोपाल। पूज्य सिंधी पंचायत ने सामाजिक बुराइयां रोकने एवं सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से फैसला बोर्ड गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंचायत ने वरिष्ठ समाजसेवी राज मनवानी को बोर्ड का संयोजक बनाने की घोषणा की है। बोर्ड में युवाओं को भी जगह दी जाएगी।
फैसला बोर्ड के गठन का मसला लंबे समय से टल रहा था। सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श के बाद तय किया कि इस बार बोर्ड में 11 के बजाय 25 सदस्य शामिल किए जाएंगे। युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। पारिवारिक विवाद हल करने का काम पहले की तरह बुजुर्ग करेंगे। मांगलिक अवसरों पर फिजूलखर्ची रोकने का काम युवाओं के सहयेाग से किया जाएगा। पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी ने बताया कि पिछले कुछ समय से विवाह एवं सगाई के दौरान बड़े परिवार भव्य आयोजन करने लगे हैं। इनकी देखादेखी में मध्यम वर्ग भी बड़े कार्यक्रम कर रहा है। शोक सभा में ही स्वल्पाहार की व्यवस्था भी जाने लगी है। इसे रोकने का प्रयास किया जाएगा।
परिवार न टूटे, इसके प्रयास भी
चांदवानी के अनुसार पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव एवं इंटरनेट मीडिया की लत लगने के कारण विवाद के बाद ही आपसी विवाद शुरू हो रहे हैं। मामूली बाद परिवार टूटने तक पहुंच रही है। इसे रोकने के लिए पंचायत का फैसला बोर्ड लगातार प्रयास कर रहा है। पंचायत का प्रयास होगा कि सामाजिक विवादों का निपटारा आपसी सहमति से ही किया जाएगा। बोर्ड के बुजुर्ग सदस्य ऐसे मामलों में दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करेंगे। पंचायत ने हीरो ज्ञानचंदानी को संरक्षक एवं नरेश तोलानी को मुख्य सलाहकार बनाया है। 25 सदस्यों वाले बोर्ड की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।