ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव समिति का ऐलान देखिए पूरी लिस्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश में कमल नाथ की अध्यक्षता में 34 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का गठन किया है। इस समिति में कांतिलाल भूरिया, गोविंद सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, राजमणि पटेल, नकुल नाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, तरुण भनोत, ओंकार सिंह‍ मरकाम, सुखदेव पासे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद के नाम शामिल हैं।

इसके पहले जारी लिस्ट में कांतिलाल भूरिया को अध्यक्ष बताया गया था

भाजपा बोली, कमल नाथ के ऊपर कांतिलाल भूरिया का नाम

कांग्रेस की चुनाव समिति की लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने इस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, कल ही सीनियर आब्जर्वर के रूप में रणदीप सुरजेवाला की नियुक्ति हुई और आज उनके ऊपर कांतिलाल भूरिया को बैठा दिया, समझा जा सकता है कि कमल नाथ को पहले पार्टी ने चेहरा बनाने से इनकार किया और अब उनके चेहरे को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख ना बनाकर, नकार दिया गया है।

लिस्ट में परिवारवाद चला

इस समिति में कई योग्य जिम्मेदार लोगों के नाम नदारद हैं, यहां भी परिवारवाद जमकर चला है। जहां एक तरफ कमल नाथ का नाम. वहीं नकुल नाथ का नाम भी है। जहां दिग्विजय सिंह का नाम., वहां लक्ष्मण सिंह का नाम भी है।

कई बड़े नेताओं के नाम ही नहीं

नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट में लिखा, लिस्ट में कई वरिष्ठों के नाम नदारद है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री सचिन यादव, आदिवासी वर्ग से आने वाले पूर्व मंत्री उमंग सिंगार, आदिवासी विधायक हीरालाल अलावा, अर्जुन काकोडिया, बैजनाथ कुशवाह, पांचीलाल मेडा जैसे कई आदिवासी विधायकों के नाम नदारद हैं।

Related Articles

Back to top button