ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

घर में घुसकर ग्रामीणों और मवेशियों पर हमला कर रहा तेंदुआ सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं वन विभाग

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत परसापानी के ग्रामीण इन दिनों दहशत में जीवन गुजारने मजबूर हैं। अंधेरा होने के बाद जंगल से आकर तेंदुआ घर में घुसकर ग्रामीणों और मवेशियों पर हमला कर रहा है। ग्रामीणों में तेंदुए का इस कदर खौफ है कि शाम होने के बाद लोग घरों से बाहर निकलने से डरते हैं। गांव में सन्नाटा पसर जाता है। इन दिनों धान फसल की बोनी का काम चल रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण जंगल से लगे अपने खेत-खलिहानों में जाने के लिए डरते हैं।

तेंदुआ जंगल से निकलकर ग्रामीणों के घर में घुसकर लगातार ग्रामीणों और मवेशियों पर हमले कर रहा है। ग्राम परसापानी के ग्रामीणों ने बताया कि 27 जुलाई की शाम को ग्रामीण संजय यादव 35 वर्ष के घर में तेंदुआ घुस गया था। उसने हल्ला मचाकर तेंदुआ को भगाने का प्रयास किया ताे तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुआ का पंजा लगने से वह घायल हो गया। 27 और 28 जुलाई की दरम्यानी रात ग्रामीण मुरारी ग्वाल के घर में घुसकर तेंदुआ गाय के दो बछड़ों को उठाकर ले गया। इसके पूर्व तेंदुए ने इन बछड़ों की माता गाय को घायल कर दिया था, जिसका उपचार अभी तक चल रहा है।

वहीं कुछ दिन पूर्व तेंदुआ गांव के बृजलाल मरकाम के सूअर को उठा ले गया। गांव के ही गोपीचंद मेश्राम की गाय और मुर्गियों का भी तेंदुआ शिकार कर चुका है। तेंदुए के लगतार हमले से ग्रामीण दहशत में है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसने बताया कि शिकायत करने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी आवश्यक उपाय नहीं कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को सचेत रहने की बात कहकर चले जाते हैं। ग्रामीण संजय यादव उप स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद स्वस्थ हैं। ग्रामीणाें का कहना है कि गांव में तेंदुए द्वारा हमला किए जाने की घटनाएं घटित हो रही है। इसके बाद भी वन परिक्षेत्र बिरगुडी के अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं। ग्रामीणों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। इससे लोगों में आक्रोश हैं।

पेट्रोलिंग करने कहा है

बिरगुड़ी वनपरिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े ने इस मामले में कहा कि ग्राम परसापानी में तेंदुआ आने की शिकायत मिलने के बाद मैंने वन विभाग के कर्मचारियों को पेट्रोलिंग करने कहा है।

Related Articles

Back to top button