पहले पूर्व विधायक मृत मिले थे अब उनके ड्राइवर का फंदे पर लटका मिला शव

रायसेन। बरेली-उदयपुरा से तीन बार विधायक रहे भाजपा नेता भगवत सिंह पटेल 28 जुलाई की रात अपने घर में मृत मिले थे। पुलिस उनकी मौत की अभी गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई है कि सोमवार को उनके ड्राइवर का शव पेड़ से लटका मिला है।
उसकी जेब से सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि, सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसका अभी पर्दाफाश नहीं किया गया है। दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर गहरी साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
28 जुलाई को जिस रात पटेल घर में मृत पाए गए थे, उस रात उनका ड्राइवर बिहारीलाल केवट भी उनके निवास पर था। पटेल की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की जांच में पुलिस ने ड्राइवर बिहारीलाल से भी पूछताछ की थी।
ड्राइवर बिहारीलाल केवट पिपरिया गांव का रहने वाला था, जो सोमवार को ग्राम मांगरोल के पास बबूल के एक पेड़ से लगे फंदे पर लटका मिला। घटनास्थल के पास ही एक बाइक भी मिली है, जो पूर्व विधायक के एक रिश्तेदार की बताई जा रही है।
इधर, एसपी विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि मृतक ड्राइवर की जेब से एक सुसाइड नोट और बहुत सारे कागज भी मिले हैं, उसमें क्या लिखा है अभी पुलिस ने नहीं पढ़ा है। हमने सभी कागजों को तुरंत सील बंद कर दिया है। पहले पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद कागजों की जांच करेंगे। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। मंगलवार को ड्राइवर के शव का पोस्टमार्टम भोपाल में होगा।