ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराई मोटर साइकिल एक की मौत दो घायल

बालाघाट/लांजी। बालाघाट के लांजी-भिलाई मार्ग पर शनिवार को ग्राम लोहारा में सड़क किनारे शनिवार दोपहर विद्युत पोल से मोटर साइकिल टकरा गई। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लाेग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल लांजी में भर्ती किया गया है। यह हादसो शनिवार दोपहर तीन बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

शराब के नशे में थे तीनों युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय भीवराव पिता जयसिंह पंद्रे ग्राम नसकट्टा निवासी अपने दो साथी 18 वर्षीय मन्नू घोरमारे और 25 वर्षीय हेमेंद्र पिता यादोराव गजभे दोनों ग्राम खुर्शीटोला निवासी के साथ लांजी से अपने गांव मोटर साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान लोहारा पहुंचे थे कि सड़क किनारे विद्युत पोल से मोटर साइकिल टकराने से भीवराव पंद्रे ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं उसके दोनों साथी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक शराब के नशे में थे।

सरपंच ने पहुंचाया अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लांजी की तरफ से अपने गांव जा रहे युवकों की मोटर साइकिल की गति अधिक तेज थी।जिसके चलते लोहारा में सड़क किनारे विद्युत पोल से मोटर साइकिल टकरा गई। सड़क हादसे के बाद घटनास्थल से लोहारा सरपंच ओमप्रकाश दौने द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सरपंच द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल लांजी भिजवाया गया। बताया गया है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा। इसके लिए शव को अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया गया है। वहीं मृतक के स्वजनों को भी सूचित किया गया है।

इनका कहना है..

ग्राम लोहारा में मोटर साइकिल सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो घायल हो गए। जिनका उपचार लांजी अस्पताल में चल रहा है। शव का रविवार को पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंपा जाएगा।दिनेश कुमार सोलंकी, थाना प्रभारी, लांजी

Related Articles

Back to top button