सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराई मोटर साइकिल एक की मौत दो घायल

बालाघाट/लांजी। बालाघाट के लांजी-भिलाई मार्ग पर शनिवार को ग्राम लोहारा में सड़क किनारे शनिवार दोपहर विद्युत पोल से मोटर साइकिल टकरा गई। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लाेग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल लांजी में भर्ती किया गया है। यह हादसो शनिवार दोपहर तीन बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
शराब के नशे में थे तीनों युवक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय भीवराव पिता जयसिंह पंद्रे ग्राम नसकट्टा निवासी अपने दो साथी 18 वर्षीय मन्नू घोरमारे और 25 वर्षीय हेमेंद्र पिता यादोराव गजभे दोनों ग्राम खुर्शीटोला निवासी के साथ लांजी से अपने गांव मोटर साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान लोहारा पहुंचे थे कि सड़क किनारे विद्युत पोल से मोटर साइकिल टकराने से भीवराव पंद्रे ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं उसके दोनों साथी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक शराब के नशे में थे।
सरपंच ने पहुंचाया अस्पताल
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लांजी की तरफ से अपने गांव जा रहे युवकों की मोटर साइकिल की गति अधिक तेज थी।जिसके चलते लोहारा में सड़क किनारे विद्युत पोल से मोटर साइकिल टकरा गई। सड़क हादसे के बाद घटनास्थल से लोहारा सरपंच ओमप्रकाश दौने द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद सरपंच द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल लांजी भिजवाया गया। बताया गया है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा। इसके लिए शव को अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया गया है। वहीं मृतक के स्वजनों को भी सूचित किया गया है।
इनका कहना है..
ग्राम लोहारा में मोटर साइकिल सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो घायल हो गए। जिनका उपचार लांजी अस्पताल में चल रहा है। शव का रविवार को पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंपा जाएगा।–दिनेश कुमार सोलंकी, थाना प्रभारी, लांजी