मुख्य समाचार
अमानवीय कृत्य पश्चिम बंगाल के मालदा में चोरी के आरोप में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटा।
पश्चिम बंगाल के मालदा में दो महिलाओं को चोरी करने के आरोप में निर्वस्त्र कर पीटे जाने के मामले के नौ दिन बाद आईसी समेत चार पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. घटना के नौ दिन बाद मालदा जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने पाकुआहाट चौकी ओसी राकेश विश्वास और कई अन्य लोगों के खिलाफ न्यायिक जांच का आदेश दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आईसी जयदीप चक्रवर्ती, नालागोला थाने के ओसी मृणाल सरकार, पाकुआहाट थाने के ओसी राकेश विश्वास और एएसआई संजय सरकार को क्लोज किया गया है. मालदा के पाकुआहाट में चोरी के आरोप में दो महिलाओं को ‘निर्वस्त्र’ कर पीटने के मामले में पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल उठे थे. विभिन्न हलकों में सवाल उठाए गए थे कि दोनों ‘पीड़ितों’ को क्यों गिरफ्तार किया गया? इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने घटना पकुआहाट चौकी ओसी राकेश विश्वास समेत कई लोगों के खिलाफ न्यायिक जांच का आदेश दिया. इसके बाद शुक्रवार को चार पुलिस अधिकारियों को ‘क्लोज’ कर दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार लोगों की ड्यूटी में ‘लापरवाही’ के आरोप मिले थे. Ads by चोरी के आरोप में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप पिछले शुक्रवार की रात चोर होने के संदेह में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला काफी तूल पकड़ा था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार दो महिलाएं बामनगोला के साप्ताहिक बाजार गयी थीं. आरोप है कि सौदेबाजी के दौरान उन्होंने गल्ला विक्रेता का पैसा छीन लिया और भागने की कोशिश की. बाजार के व्यापारियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं. विपक्ष का आरोप है कि पुलिस ने दोनों ‘पीड़ितों’ को भी गिरफ्तार कर लिया है.
