मुख्य समाचार
दिव्यांग की जांच संदेह के घेरे में
मुरैना: दिव्यांग की जांच भी संदेह के घेरे में है जांच कमेटी ठीक नहीं प्रथम आरोप यह है फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र जिला अस्पताल मुरैना से जारी हुए तब जांच मैं किन लोगों को होना चाहिए यह सोचने वाला विषय है दूसरी बात शिक्षा विभाग के द्वारा जो f.i.r. करवाई गई है चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के द्वारा करवाई गई जब न्यायालय में बयान होंगे तब वह कहेगा मैंने वरिष्ठ अधिकारियों के कहने से f.i.r. करवाई है मुझको नहीं पता f.i.r. में क्या लिखा है मैंने तो हस्ताक्षर कर दिए थे चतुर्थ श्रेणी से वरिष्ठ कई अधिकारी हैं स्थापना लिपिक है शिक्षा अधिकारी हैं उनके द्वारा यह एफ आई आर क्यों नहीं कराई गई यह जांच का विषय है प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है इस रैकेट में शिक्षकों के अलावा अधिकारी कर्मचारी शामिल है
