टीएमसी नेता की हत्या के आरोपित को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मध्य प्रदेश के बेरछा से किया गिरफ्तार

शाजापुर। पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के आद्रा शहर के टीएमसी अध्यक्ष धनंजय चौबे की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने जिले के बेरछा थाना क्षेत्र से एक आरोपित को पकड़ा है। शाजापुर एसपी यशपालसिंह राजपूत ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा जिले के बेरछा के हत्या के मामले में एक आरोपित को पकड़े जाने की पुष्टि की है।
स्थानीय पुलिस की मदद से पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपित अवधेश पुत्र गेंदा पांडे उम्र 29 साल निवासी गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया। पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपित को शाजापुर न्यायालय में पेश किया और ट्रांजिट वारंट लेकर उसे अपने साथ पश्चिम बंगाल लेकर रवाना हो गई।
पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले की पुलिस टीम आरोपित के परिचित की मोबाइल लोकेशन के आधार पर शाजापुर बेरछा आई थी। यहां आरोपित नर्मदा पाइप लाइन प्रोजेक्ट के तहत मजदूर के रूप में तीन दिन से रुका हुआ था।