ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर खेत में ले गए अलमारी नकदी के साथ ले गए जेवरात

उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली में 55 लाख रुपये नकद व दस तोला सोने के जेवरात चोरी होने का मामला आया है।

चोरों ने किसान के घर की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और रुपये व जेवरात से भरी गोदरेज की अलमारी उठाकर 250 फीट दूर खेत में ले गए, जहां अलमारी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। किसान ने साढ़े तीन बीघा जमीन बेचने का सौदा किया था। इसके एवज में 55 लाख रुपये मिले थे। पुलिस जांच में जुटी है।

एसआइ शांतिलाल मौर्य ने बताया कि दुर्गेश पुत्र मदनलाल पाटीदार निवासी ग्राम चिकली किसान है। पाटीदार की फोरलेन रोड के समीप लगी साढ़े तीन बीघा जमीन है।

इसे उसने 50 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से बेचने का सौदा किया था। बुधवार को जमीन खरीदने वाले व्यक्ति ने 55 लाख रुपये नकद दिए थे। इसे उसने अपने घर में गोदरेज की अलमारी में रख दिए थे। गुरुवार तड़के करीब चार बजे दुर्गेश की नींद खुली तो समीप के कमरे में रखी अलमारी नजर नहीं आई। इस पर उसने स्वजन को जगाया और पुलिस को सूचना दी।

घर में ऐसे घुसे चोर

पुलिस ने बताया कि चोर पाटीदार के घर में लगी लकड़ी की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे थे। इसके बाद वह हाल से होते हुए वहां पहुंचे थे, जहां पर गोदरेज की अलमारी रखी थी। आसपास के कमरों में पाटीदार व उसका परिवार सो रहा था। बावजूद इसके किसी को भी चोरों के घुसने की भनक तक नहीं लगी।

अलमारी ही उठाकर खेत में ले गए चोर

चोर लोहे की बनी गोदरेज की अलमारी को उठाकर पाटीदार के घर के बाहर खेत में करीब 250 फीट दूरी तक ले गए। वहां अलमारी के दरवाजे तोड़कर उसमें रखे 55 लाख रुपये व दस तोला सोने वे चांदी के जेवरात पर लेकर भाग निकले। गुरुवार सुबह पुलिस को खेत में अलमारी मिली है। वहीं आसपास सामान भी बिखरा मिला है।

परिवार धार जिले में बसना चाहता है

पुलिस को पाटीदार ने जानकारी दी है कि उसका परिवार मूल रूप से धार जिले के कोड बिडवाल गांव का रहने वाला है। वह चिकली की जमीन बेचकर गांव में ही जमीन लेना चाहता था और वहीं रहना चाहता था। इसलिए यहां की जमीन बेचकर वहां जमीन का सौदा किया था।

रात एक बजे तक जाग रहा था

दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि वह रात एक बजे तक जागता रहा था। इसके बाद तडके करीब चार बजे उसकी नींद खुल गई थी। परिवार के सदस्य भी वहीं आसपास ही सो रहे थे, बावजूद इसके उन्हें चोरों के घर में घुसने का पता तक नहीं चला। आशंका है कि बदमाशों ने उन पर कोई स्प्रे कर दिया होगा।

एएसपी, फिंगर प्रिंट और डाग स्क्वाड पहुंचा

किसान के घर 55 लाख रुपये की चोरी की जानकारी मिलने के बाद एएसपी आकाश भूरिया, डाग स्क्वाड, सायबर सेल व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस को आशंका है कि चोरों को इसकी जानकारी थी कि पाटीदार के घर में 55 लाख रुपये रखे हुए हैं। किसी परिचित ने ही वारदात को अंजाम दिया होगा।

Related Articles

Back to top button