मंदिर में हो रही थी आरती शिवलिंग के ऊपर आकर बैठ गया सांप, अनोखा नजारा देखने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

बैतूल: सावन माह चल रहा है और हर तरफ शिव भक्ति की बयार बह रही है। इसी बीच बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के नीमपानी गांव के शिव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर एक सांप देखा गया। यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मंदिर में शिवलिंग पर सांप को बैठा देखने के लिए हर कोई बेचैन था और देखते ही देखते मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसे चमत्कार मान कर पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया।
ग्रामीण संदीप नागवंशी ने बताया कि बुधवार देर शाम मंदिर में आरती करने के बाद ग्रामीण अपने अपने घर चले गए। कुछ देर बाद कुछ ग्रामीण मंदिर के पास घूमते हुए पहुंचे तो मंदिर में सांप दिखाई दिया। यह सांप शिवलिंग की ओर जा रहा था। देखते-देखते सांप शिवलिंग पर जाकर बैठ गया। जिसकी सूचना तेजी से गांव में फैली। जिस पर ग्रामीण मंदिर में एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। ग्रामीण ने सांप को दूध पिलाया। यह सांप गुरुवार सुबह तक मंदिर में ही बैठा रहा। इसके बाद यह सांप मंदिर से निकल कर खेतों की ओर चला गया।