ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

तालाब में तैरते-तैरते दूर चला गया युवक वापस आने में हुआ असमर्थ बचाव दल ने निकाला शव

बालाघाट। बालाघाट के मलाजखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंदई पाथरी के तालाब के पानी में डूबने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। इसकी सूचना कंट्रोल रुम से होमगार्ड, एसडीआरएफ टीम को मिलने पर टीम ने बुधवार को घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरु किया और करीब आठ घंटे की मशक्त के बाद युवक के शव को निकालकर पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि युवक तैरते-तैरते दूर चला गया था लेकिन वह वापस नहीं आ सका और थक कर बीच में ही पानी में डूब गया।

तैरना जानता था युवक

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कंदई पाथरी निवासी युवक दीपक पिता सुमरन धुर्वे 25 वर्ष मंगलवार को दोपहर के समय गांव के ही बड़े तालाब में नहाने गया था और उसे तैरना भी आता था। जिसके चलते ही वह बड़े तालाब में तैर कर आगे की ओर जा रहा था लेकिन आधे रास्ते में ही उसकी श्वास फुल गई और वह तैरकर वापस नहीं आ पाया। जिससे गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलने पर उन्होंने स्थानीय स्तर पर उसे तालाब से निकालने का प्रयास किया लेकिन जब वे सफल नहीं हो पाए तो रात करीब साढ़े दस बजे इसकी सूचना होमर्गाड, एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना के बाद शुक्रवा की सुबह करीब पांच रेस्क्यू टीम रवाना हुई और उन्होंने रेस्क्य शुरु किया और करीब आठ घंटे की मशक्त के बाद युवक के शव को निकालकर पुलिस को सौंपा।

पुलिस ने किया मर्ग कायम मामले को लिया विवेचना में

मलाजखंड थाना पुलिस ने तालाब के पानी में डूबने से युवक की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है। शव को अस्पताल में लाकर चिकित्सक व परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। युवक के शव का रेस्क्यू करने में होमगार्ड, एसडीआरएफ टीम प्रभारी फागूलाल नेवारे, प्रेमसिंह उईके, हीरालाल टेकाम,कुलदीप दुबे, योगेश बघेल, योगेंद्र सिंह, तखत सिंह वाहन, नदीम खान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button