ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

खदान में भरे पानी में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत सांप के काटने से भी गई एक बच्चे की जान

उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम पानबिहार में खदान में भरे पानी में डूबने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। स्कूल से आने के बाद खेलने के लिए चला गया था। देर शाम तक वह वापस नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

पुलिस ने बताया कि पानबिहार निवासी अर्जुन भाटी का पुत्र अरुण उम्र 8 वर्ष गांव में ही स्कूल में कक्षा पहली का छात्र था। मंगलवार को वह करीब 12 बजे स्कूल से घर आया था। इसके बाद वह खेलने के लिए गांव में चला गया था। देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की थी।

कुछ बच्चों ने स्वजन को बताया कि अरुण खदान की ओर गया था। परिवार के लोग वहां पहुंचे तो खदान के किनारे उसकी चप्पल व कपड़े पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने खदान में भरे पानी में बालक की तलाश की तो उसका शव मिल गया। घटना से पूरा गांव गमगीन हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस का कहना है कि बालक खेलते समय नहाने के लिए पानी में उतर गया होगा, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

तीन साल के मासूम की सांप के काटने से मौत

कानीपुरा में रहने वाले तीन साल के मासूम को घर में सोने के दौरान तीन दिन पूर्व सांप ने काट लिया था। उपचार के लिए उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां उसकी मौत हो गई। चिमनगंज पुलिस ने बताया कि चंदन पुत्र हरि उम्र 3 वर्ष निवासी कानीपुरा तीन दिन पूर्व घर में सो रहा था। उसी दौरान उसे सांप ने काट लिया था। गंभीर हालत में स्वजन ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Related Articles

Back to top button