देश
पथरिया विधायक राम बाई सिंह के परिजनों को 7-7 साल की सजा

दमोह। दमोह के पथरिया विधायक राम बाई सिंह के परिजनों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है। छह-छह हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। विधायक के देवर कौशलेंद्र चंदू सिंह भाई लौकेश कुर्मी को भी सजा सुनाई गई है। भतीजे गोलू को भी सजा सुनाई गई है।