मध्यप्रदेश
प्रदेश की इन विधवाओं को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई गई पेंशन की राशी, अब खाते में आएंगे इतने रुपए

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आज एक बड़ी घोषणा की है जिससे कई महिलाओं के चहरे खिल उठें है। दरअसल एमपी में रहने वाली द्वितीय विश्वयुद्ध के भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की तरफ से पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया है।
बता दें अभी तक विधवाओं को पेंशन के तौर पर 8 हजार रुपए का भुगतान किया जाता था जिसे बढ़ाकर अब 15 हजार कर दिया गया है। अब महिलाओं को 15 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। बता दें द्वितीय विश्वयुद्ध में 112 सैनिक शामिल थे जिसके बाद 2 पूर्व सैनिक और 110 विधवाओं को पेंशन का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उनके जीवन यापन की पेंशन राशि को 8 हज़ार से बढ़ाकर 15 हज़ार करने के बाद महिलाओं के चेहरे खिल उठें है।