मुख्य समाचार
भिंड में दिल्ली जा रही स्लीपर बस खाई में गिरी, नौ यात्री घायल
भिंड के गोरमी कस्बे से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है। हादसा सोमवार रात बुधारा पुल के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक गोरमी से करीब 6:45 बजे स्लीपर कोच बस करीब से 40 सवारियां लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। करीब 7:45 बजे बस मुरैना सीमा के करीब बुधारा पुल के पास पहुंचने से पहले अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार संजय पुत्र पुरुषोत्तम निवासी तोमर का पुरा गाेरमी, धर्मवीर जाटव, लक्ष्मी जाटव पत्नी धर्मवीर दोनों निवासी गोरमी, नीतेश-राज पुत्र धर्मवीर निवासी गोरमी, अलका तोमर निवासी अंबाह, भूरे नरवरिया निवासी मोहन का पुरा, भूरे की पत्नी रीमा ओर पुत्र पिंटू घायल हो गए। जानकारी मिलते ही गोरमी पुलिस मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस की मदद से सभी को ग्वालियर ले जाया गया
