बेटे ने पिता के सिर पर बका से हमला कर की थी हत्या पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया आत्महत्या

कटनी। पिता के शराब पीकर घर में झगड़ा और मारपीट करने से परेशान बेटे ने ही अपने पिता की सिर पर बका मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद आरोपित ने ही पुलिस को गुमराह करने नशे की हालत में पिता द्वारा बका मारकर आत्महत्या करने की सूचना दी थी।
7 जुलाई की इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान बेटे पर संदेह होने के बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पिता की बका मारकर हत्या करना स्वीकार किया है। निवार चौकी की पुलिस ने हत्या के मामले का सोमवार को पर्दापाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।
हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए निवार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था। 7 जुलाई को भी मृतक कमलेश कोरी अत्याधिक शराब के नशे में घर आया उस समय मृतक के लड़के कपिल तथा साहिल घर पर थे। मृतक की पत्नी आंगनबाड़ी तथा लड़की स्कूल गई थी।
मृतक घर आकर लड़के साहिल तथा कपिल को गाली गलौज करने लगा और कपिल से लिपट गया, तब बड़े लड़के कपिल कोरी ने लोहे के बका से पिता के सिर पर वार कर दिया, बका मारने के बाद पिता की मौत नहीं होने पर उसने गला दबा कर पिता की हत्या कर दी।
पुलिस को किया गुमराह
निवार पहाड़ी निवासी आरोपित बेटे कपिल कोरी पिता कमलेश कोरी 18 वर्ष ने ने पिता की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने मृतक पिता के हाथ में बका पकड़ाकर पुलिस को पिता द्वारा बका मारकर आत्महत्या करने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची निवार पुलिस मामला कायम कर विवेचना में लिया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले की जांच के दौरान पुलिस ने संदेश होने दोनों बेटे कपिल और साहिल से कड़ी पूछतांछ की, तब जाकर आरोपित कपिल कोरी ने पिता का हत्या करना स्वीकार किया। आरोपित ने बताया कि पिता रोजना शराब पीकर घर आता था और मां और भाई बहिनों से गालीगालौज कर मारपीट करता था।
जिससे पूरे परिवार के लोग परेशान थे। पिता को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन उसकी शराब की लत नहीं छूट रही थी। 7 जुलाई को पिता शराब पीकर घर आया और गालीगालौज कर रहा था। पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।