ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

खेत में किसान के गले में गिरा बिजली का तार तो करंट से हो गई मौत पिता झुलसा

 बालाघाट/कटंगी। कटंगी थाना के अंतर्गत ग्राम महदुली में खेत में कृषि कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से एक किसान की को मौत हो गई और मृतक का पिता झुलस गया। बिजली का तार किसान के गले में आकर गिरा था। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से पड़ोसी द्वारा बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आकर यह घटना हुई है।

गर्दन पर टूटकर गिरा बिजली का तार

मिली जानकारी के अनुसार महदुली निवासी फूलचंद ठाकरे के खेत को हेमराज पिता उदेलाल ठाकरे 50 वर्ष द्वारा खोट यानी अधिया पर लेकर खेती कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी किसान दौलत राम परिहार अपने खेत में सिंचाई करने तालाब से पानी लाने के लिए बिना विभागीय कनेक्शन लिए अवैध तरीके से बिजली का तार बिछाया था। जिसका तार टूटकर फूलचंद ठाकरे के खेत में अधियादार किसान हेमराज ठाकरे की गर्दन पर आकर गिर गया, जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। तभी तार हटाते समय हेमराज का पिता उदेलाल ठाकरे भी झुलस गया। बताया गया है कि ग्रामीण इलाकों में कई लोग अवैध तरीके से बिना विभागीय अनुमति लिए ही केवल लाइनमैन से मिलीभगत कर बिजली कनेक्शन का उपयोग करते है, अब इस घटना के बाद बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

लाइनमैन से मिलीभगत कर लिया था कनेक्शन

घटना के संबंध में मृतक के बेटे रेकेश ठाकरे ने बताया कि ग्राम किसान दौलत राम परिहार की वजह से यह हादसा हुआ है।यदि दौलत राम परिहार बिजली के तार को व्यवस्थित कर लेते तो यह हादसा नहीं होता।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दौलत राम ने टीसी कनेक्शन नहीं लिया था बल्कि लाइनमैन से मिलीभगत कर अवैध तरीके से कनेक्शन चला रहा था।इधर सहायक अभियंता का कहना है कि खेत मालिक अवैध तरीके से कनेक्शन चल रहा था।

इनका कहना है..

ग्राम महदुली में एक किसान की बिजली करंट से मौत हो गई।जबकि मृतक का पिता झुलस गया।शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।-मंजूलाल हादिया, सहायक उननिरीक्षक, पुलिस थाना कटंगी

Related Articles

Back to top button