ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

शहडोल के धनपुरी की सानिया का सारेगमप- 2023 के लिए चयन

 शहडोल,। जिले के धनपुरी कस्बे में रहने वाली गायिका सानिया बी का चयन सारेगमप 2023 के लिए हो गया है। उनके पास सारेगमप टीम की ओर से बधाई पत्र आया और उनको बताया गया कि आप आडिशन में सिलेक्टर कर ली गईं और अब मुंबई की तैयारी कीजिए। उल्लेखनीय है कि सारेगमप एक बहुत ही चर्चित संगीत शो है जो कई कलाकारों को प्लेटफार्म दे चुका है और वहां से चयनित होकर यह कलाकार आज मुंबई नगरी में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।

परिवार है काफी खुश

सानिया और उनका परिवार काफी खुश है। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली सानिया ने अपनी गायकी घर पर ही गानों को सुन सुनकर सीखी है। सन 2018 में वह लिटिल चैम्प मैं भी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा चुकी हैं और तीसरे राउंड तक पहुंची थीं, लेकिन उस समय उनकी उम्र काफी कम थी और नर्वस भी ज्यादा थीं जिसके कारण उनको तीसरे राउंड से ही वापस आना पड़ा था।बीते 5 सालों में अब सानिया ने खुद को गायकी के लिए मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर लिया है। सारेगमप 2023 का आडिशन इन्होंने जबलपुर में दिया और 21 जुलाई को यह आयोजन किया गया था।

तीन गाने सुनाए जिसे सुनकर मिली हरी झंडी

सानिया को आडिशन में 10 गानों की लिस्ट देना पड़ी थी, जिसमें से तीन सांग इन्होंने वहां पर सुनाए और आडिशन में यह पास हो गईं। अब इनका मुंबई जाने का रास्ता साफ हो गया है।सानिया ने बताया कि अभी मुंबई जाने की डेट नहीं दी गई है और ना ही जगह बताई गई है कि कहां शूटिंग होगी लेकिन लेटर में यह जरूर कहा गया है कि आप अपनी तैयारी रखें आप सिलेक्ट हो चुके हैं।

संभाग में सानिया का अच्छा नाम

सानिया के पिता असलम खान भी काफी खुश हैं। उल्लेखनीय है कि सानिया शहडोल संभाग में अपनी गायकी के बल पर अपना नाम अच्छे गायकों में शुमार हैं और संभाग तथा संभाग से बाहर आयोजित होने वाले संगीत कार्यक्रमों में बराबर शिरकत भी करती चली आ रही हैं। शहडोल के संगीत प्रेमी भी इस बात से खुश हैं और इनकी सफलता के लिए कामना कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button