ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

राजगढ़ में मोहनपुरा बांध का एक गेट खोलकर 67 क्यूमेक पानी बहाया – Rajgarh News: राजगढ़ में मोहनपुरा बांध का एक गेट खोलकर 67 क्यूमेक पानी बहाया

राजगढ़ । जिले में तो फिलहाल वर्षा बहुत अधिक नहीं हुई है, लेकिन सीमावर्ती जिलों में तेज वर्षा के चलते मोहनपुरा बांध का एक गेट खोलकर 67 क्यूमेक पानी बहाया गया। अभी तक जिले में 443.8 मिमी वर्षा हुई है। माना जा रहा है की आने वाले दिनों में लगातार बांध खोलने की स्थिति बन सकती है।

उल्लेखनीय है की एक दिन पहले शनिवार को सीहोर जिले में हुई जोरदार वर्षा के कारण जिले की नेवज, पार्वती नदियां उफान पर आ गई थी। नेवज नदी में एक युवक भी फंस गया था जिसे रात को ही रेसक्यू कर बाहर निकाला गया था।

ऐसे में नेवज नदी के ऊपर बने मोहनपूरा बांध में भी सीहोर में हुई जोरदार वर्षा का असर देखने को मिल रहा है। साथ ही जिले में बीच बीच में हुई वर्षा के कारण अब मोहनपुरा बांध के गेट खोलने की नौबत आ गई है।

बांध के जल स्तर को 392 मीटर लेवल तक मेंटेन करने की प्लानिंग है। जिसके चलते रविवार को सुबह 11.15 बजे बांध का एक गेट खोला गया।

देर शाम तक 67 क्यूमेक पानी बहाया

जानकारी के मुताबिक बांध के जल स्तर को 392 मीटर लेवल पर मेंटेन करने के लिए सुबह 11.15 बजे से लेकर रात 8 बजे बाद तक बांध के गेट को खोलकर रखा गया था। गेट को 7 सेंटीमीटर तक खोला गया था। साथ ही प्रति सेकंड बांध से 67 क्यूमेक पानी को बहाया जा रहा था। ऐसे में देर शाम तक काफ़ी पानी बहा दिया गया था। नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पहले ही नेवज नदी क्षेत्र के लोगो को नदी से दूर रहने व नदी में नहीं उतरने की हिदायत दी गई थी। इसके लिए विधिवत सूचना जारी करा दी थी।

गत वर्ष से 100 मिलीमीटर वर्षा कम

गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अभी तक करीब 100 मिमलीटर वर्षा कम हुई है। गत वर्ष इस अवधि तक 541.9 मिमी वर्षा हुई थी, जो अब बढ़कर 448.8 मिमी ही वर्षा ही सकी है। अभी तक जिले में सबसे अधि वर्षा जीरापुर में 615 मिमी दर्ज की है जो गत वर्ष के मुकाबले 200 मिमी अधिक है।

अभी एक गेट 7 सेंटी मीटर खोला गया है. जिससे पानी निकाला जा रहा है. और पानी यदि आता है टी उसको भी निकाला जाएगा, ताकि वाटर लेबल को मेंटेन किया जा सके।

– अशोक दीक्षित, परियोजना प्रबंधक मोहनपुरा बांध राजगढ़

Related Articles

Back to top button