इंदौर जिले में पिछली बार के मुकाबले इस बार अब तक 60 फीसद ज्यादा बारिश

इंदौर इंदौर जिले की तहसीलों में इस वर्ष अब तक देपालपुर में सर्वाधिक 883.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस तरह जिले में अब तक 607.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जोकि पिछले साल अब तक हुई बारिश के मुकाबले 60 फीसद अधिक है। सोमवार को शहर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
इंदौर जिले में मानसून के चार माह में औसतन बारिश 868 मिलीमीटर होती है। ऐसे में जिले की चार माह की औसत बारिश का कोटा पूरा करने के लिए महज 261 मिलीमीटर बारिश की जरूरत है। रविवार को बादलों ने राहत दी और शहर में पिछले तीन-चार दिनों से दिन में हो रही वर्षा का दौर थमा रहा। दिन में बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर में बादल छंटने के कारण धूप भी निकली।
सुबह रहा धुंध का असर
रविवार सुबह दृश्यता गिरकर 800 मीटर तक पहुंची और धुंध का असर रहा। दिन में दक्षिणी हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलीं। रविवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 30.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.6 डिग्री दर्ज किया गया।
इस कारण से हो सकती है बारिश
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में एक चक्रवाती हवा का घेरा मध्य मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है। एक सियर जोन दक्षिण मप्र व उत्तरी महाराष्ट्र पर बना हुआ है। इसके अलावा एक द्रोणिका रतलाम, बैतूल, बस्तर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इनके असर से इंदौर में सोमवार को दोपहर बाद हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।