आटो रिक्शा चोरी कर बदल दिए थे नंबर आरोपित इंदौर से गिरफ्तार

उज्जैन तोपखाना में खड़ी आटो चोरी करने के बाद आरोपित ने उसके नंबर बदल दिए और इंदौर में चला रहा था। महाकाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आटो बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि जमील खान निवासी तोपखाना का आटो उसके घर के बाहर से अज्ञात बदमाश ने शुक्रवार रात को चोरी कर लिया था। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में आटो इंदौर रोड की ओर जाते हुए नजर आया था।
पुलिस ने निनोरा टोल नाके पर लगे कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान इंदौर के मूसाखेड़ी निवासी पप्पू के रूप में की। पुलिस ने इंदौर के अरविंदो मेडिकल कालेज के समीप से आटो बरामद कर आरोपित पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने वाहन चाेरी करने के बाद उसके नंबर बदल दिए थे।
पुलिस को आटो में एक बैग भी मिला है। जिसमें महिला के कपड़े रखे हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपित किसी का बैग भी चुराकर लाया होगा। इस मामले में अब आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay