मुख्य समाचार
मुरैना: प्रतिदिन शहर मे हो रही सड़क दुर्घटना जल्द ही कोई उचित व्यवस्था नही की तो होगा आन्दोलन – गौ सेवक रूद्रदेव बजरंगी
मुरैना:- शहर मे प्रतिदिन 8 से 10 गौवंश के साथ एक्सीडेंट हो रहे है जिनमे राहगीर और गौवंश की चोटिल होने के साथ साथ मृत्यु हो रही है लेकिन उनके बचाव के लिए नगर व जिला प्रशासन के द्वारा कोई भी व्यवस्था नही की जा रही गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह का कहना है कि आए दिन इसी प्रकार गौवंश की मृत्यु हो रही है न तो नगर प्रशासन सुन रहा न ही जिला प्रशासन कई बार आवेदन ज्ञापन दे चुके है लेकिन कोई भी सुनवाई नही होती आज की यह घटना नुराबाद थाना क्षेत्र के नुराबाद चौराहे की है जहाँ रात्रि मे कोई वाहन इस गौवंश के पेर पर वाहन चड़ा गया लेकिन पशुचिकित्सको को फोन किया लेकिन नही आए नाही प्रशासन के द्वारा किसी वाहन की व्यवस्था हुई 1962 पशु एम्बुलेंस भी किसी काम की नही है 1962 पर काल करो तो काल लगता ही नही है वहीं टेकरी के पास दो घटनाए घटी जिसमे भी दो गौवंश शांत हो गए प्रतिदिन इसी प्रकार दुर्घटनाए हो रही है लेकिन प्रशासन मोन है देवरी गोशाला की बात की जाए तो न वहाँ डॉक्टर आते है न कर्मचारी गाय भूंख प्यास व बिना उपचार के कारण शांत हो रही है गौशाला मे गौसेवको को अंदर नही जाने दिया जाता । शहर मे कहीं कोई गौवंश बीमार पड़ा हो तो डॉक्टरों को कोल करो तो फोन नही उठाते उठा भी लें तो बोलते है होस्पिटल ले आओ गौवंश छोटे बच्चे है जिन्हे गोद मे रखकर होस्पिटल ले आएं अगर नगर निगम से कोई लोडिंग गाड़ी आ भी जाए तो गौवंश को उसमे रखने के लिए कड़ी मशक्कत व 10 से 15 लोगो की जरूरत पड़ती है शहर मे चारो तरफ इतने गौवंश हो गए है कि आए दिन खबर आती है गाय से गाड़ी टकराई युवक हुआ घायल 1 की मौत फिर भी प्रशासन कोई उचित कदम नही उठा रहा ।
