मध्यप्रदेश
देवास में रंजिश के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई वीडियो हुआ वायरल

देवास। देवास शहर के चूना खदान क्षेत्र में एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक का नाम पीयूष विलन बताया जा रहा है। पीटने की वजह आपसी रंजिश और प्रतिस्पर्धा बताई गई है। बेरहमी से पिटाई के कारण उसको बेहद नाजुक हालत में देवास के अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया।
9 लोगों के खिलाफ बलवा और जान से मारने का केस दर्ज
फिलहाल इंदौर के अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है। पीयूष की हालत गंभीर बताई जा रही है। वीडियो में एक अन्य युवक की भी पिटाई होते दिखाई दे रही है। यह वीडियो वायरल होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ बलवा और जान से मारने का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अभी गंभीर घायल युवक के बयान नहीं हो पाए हैं।