मध्यप्रदेश
सतना में मरीज की मौत के बाद डाक्टरों से मारपीट मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग

सतना। सतना के जिला अस्पताल में मरीज को लेकर कुछ लोग आए थे। हालत देखकर डाक्टरों ने तत्काल भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया। कुछ राहत हुई, लेकिन शुक्रवार की देर रात मरीज की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन अपना आपा खो बैठे, डाक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों से अभद्रता कर मारपीट की। हाथापाई होते किसी तरह सभी ने जान बचाई। कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। डाक्टरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सुरक्षा देने की मांग की है।