शराब कंपनी के कर्मचारियों ने किया युवक का अपहरण फिर पुलिस को सौंप कर बनाया शराब तस्कर

उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंबोदिया निवासी युवक का शराब कंपनी के कर्मचारियों ने कार्तिक मेला मैदान के पास से अ्रपहरण कर लिया। उसके बाद चिंतामन पुलिस को सौंपकर शराब तस्करी का केस दर्ज करवा दिया। युवक के भाई ने शराब कंपनी के कर्मचारियों व चिंतामन पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्राम अंबोदिया निवासी राजू केलकर ने एसपी सचिन शर्मा को शिकायत की है कि उसका भाई बिहारी केलकर मंगलवार को बाइक से उज्जैन से गांव अंबोदिया जा रहा था। बारिश होने से वह कार्तिक मेला ग्रांउड के पास खड़ा था। उसी दौरान कार में सवार होकर शराब कंपनी के कर्मचारी आए और बिहारी को जबरन वाहन में बैठकार ले गए। उसके बाद चिंतामन पुलिस को सौंप दिया और अपने वाहन से अवैध शराब पुलिस को दे दी। उसके भाई की बाइक भी पुलिस को दी।
भाई ने सौंपी सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने बिहारी के खिलाफ शराब तस्करी का केस दर्ज कर लिया। मामले में युवक ने कार्तिक मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी सौंपी है। इसमें बिहारी को कुछ लोग जबरन अपने साथ वाहन में बैठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।