ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

स्कूली छात्राओं के पानी की बोतल में पेशाब भरने का मामला गरमाया पुलिस ने दर्ज किया मामला

मंडला। मंडला जिले के बिछिया विकासखंड में स्थित लफरा ग्राम पंचायत के शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के पानी की बोतल में पेशाब भर देने का मामला तूल पकड़ चुका है। इस मामले में पुलिस भी सक्रिय हो गई है और अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा चुकी है इसके अलावा बुधवार को केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा बिछिया विधानसभा विधायक नारायण सिंह पट्टा और निवास विधानसभा के विधायक डा अशोक मर्सकोले के इस स्कूल में पहुंचने से राजनीतिक सरगर्मी भी शुरू हो गई है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने जताई नाराजगी

मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बेहद नाराजगी जताई। उन्होंने कहा यह पहला मौका है जब जिले में इस तरह की शर्मनाक घटना सामने आई है। उन्होंने अपराध की पुष्टि होने पर चेतावनी दी है कि यदि यह अपराध सत्य साबित हुआ तो इसमें न ही दोषियों को बख्शा जाएगा न ही उनके स्वजनों को बख्शा जाएगा।

मप्र में ऐसी घटनाएं चिंता का विषय

बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने जबरदस्त आक्रोश जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में ही इस तरह की घटनाएं क्यों सामने आ रही हैं? यह चिंता का विषय है। स्कूल से जुड़ा होने के कारण यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। निवास विधायक अशोक मर्सकोले ने भी मामले की जांच सूक्ष्मता से कराए जाने की बात पर जोर दिया। कल दिन भर लफरा स्थित विद्यालय में गहमागहमी का माहौल बना रहा।

स्वजनों को दिया कार्रवाई का आश्वासन

जनप्रतिनिधियों के पहुंचने के बाद गांव भर के पूरे ग्रामीण विद्यालय में उपस्थित रहे। उन सभी ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की और जनप्रतिनिधियों के समक्ष जबरदस्त आक्रोश जताया। केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सभी छात्र-छात्राओं और उनके स्वजनों से मिले और उन्हें इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

अज्ञात पर एफआइआर दर्ज

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि इस अपराध में अज्ञात के खिलाफ 269, 270 धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। दोषी पाए जाने पर आरोपित के विरुद्ध भारतीय दंड विधान के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लफरा ग्राम पंचायत के शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय के 11वीं कक्षा की दो छात्राओं की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। छात्राओं का कहना है कि उनके पानी की बोतल में अपशिष्ट पदार्थ मिले जिसकी गंध से उन्होंने उसे पहचाना। अपशिष्ट पदार्थ पेशाब माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button