पटवारी भर्ती परीक्षा की टापर के नाम से डाला 15 लाख रुपये देने का वीडियो थाने में शिकायत

पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर इंटनरेट मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर अभी तेज है, इस बीच किसी युवती ने इंटरनेट मीडिया पर पटवारी परीक्षा की टापर मुरैना की मधुलता गढ़वाल के नाम से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें 15 लाख रुपये देकर परीक्षा में पास होने की बात कही जा रही है।
वीडियो वहुप्रसारित होने के बाद मधुलता ने सबलगढ़ थाने में आवेदन देकर कहा कि वीडियो मेरा नहीं है, किसी और युवती ने उसके नाम से बनाया है, उसमें कही जा रही बातें गलत व झूठी हैं। मधुलता ने वीडियो बनाने वाली युवती पर कार्रवाई की मांग की है।
मुरैना के सबलगढ़ के खार नाले पर रहने वाली मधुलता पुत्री पतिराम गढ़वाल का नाम पटवारी भर्ती परीक्षा की टाप 10 की सूची में छठे नंबर पर है। इस भर्ती पर शुरू हुए हंगामे के बीच सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो गया। वीडियो में एक युवती खुद को मधुलता बताते कह रही है कि उसने पढ़ाई की, लेकिन अच्छे नंबर से नौकरी मिलने के लिए उसे आफर मिला।
यह आफर उसके पिता ने स्वीकार कर लिया और 15 लाख रुपये दे दिए। यह युवती आगे कह रही है कि ऐसा आफर किसी को भी मिलता तो वो ले लेता, लेकिन अब परीक्षा को निरस्त नहीं कीजिए, भले ही हमें नौकरी न दीजिए, लेकिन अन्य युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न कीजिए।