भोपाल के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा ट्रक चोरी हो गया मालिक पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा दो लाख कीमत का ट्रक चोरी का मामला सामने आया है।पुलिस ने शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है, लेकिन इस तरह से ट्रक चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने इस मामले में पुराने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जो इस तरह की वारदात करते आए हैं।हालांकि अभी तक कोई जानकारी ट्रक चोरी में सामने नहीं आ चुकी है।
शुरूआत में ट्रक मालिक को ऐसा लगा कि उसका ट्रक फाइनेंस कंपनी के लोग उठाकर ले गए। इस कारण से एफआइआर दर्ज करने में देरी हुई है।बिलखिरिया पुलिस के मुताबिक बिलखिरिया गांव में रहने वाला अब्दुल जमील ट्रांसपोर्टर हैं, उन्होंने अपने ट्रक को बिलखिरिया के कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में एक बाडीमेकर के सामने 13 जुलाई को रात 11 बजे रात में ट्रक को खड़ा किया था। उसके बाद 14 जुलाई को सुबह देखा नौ बजे देखा तो ट्रक गायब हो चुका था।उसके शुरुआत में आसपास ट्रक ही तलाश की,लेकिन वह नहीं मिला। बाद में उसके ट्रक की फाइनेंस की किस्त जमा न होने के कारण बैंक भी उसके ट्रक की तलाश कर रही थी। बाद में उसे लगा कि फाइनेंस कंपनी के लोग ट्रक को उठाकर ले गए होंगे। उसने बैंक से अपने स्तर पर पता करवाया तो उसकी जानकारी नहीं लगी । बाद में उसने थक हारकर बिलखिरिया थाने में पहुंचकर उस ट्रक की चोरी की एफआइआर दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है,लेकिन फिलहाल ट्रक चोरी करने वाले आरोपितों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुराने बदमाशों तलाश रही सुराग:- पुलिस ट्रक चोरी के आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस अपने स्तर पर पुराने बदमाशों से पूछताछ कर ट्रक चोरी में पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करेगी।