ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

मां के सामने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या आरोपित तीन साल के बेटे को लेकर फरार

इंदौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित लोधा कालोनी(महूनाका चौराहा) में सोमवार दोपहर में शराब के पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपित पति घटना के बाद अपने साथ छोटे बेटे को लेकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी कपिल शर्मा के अनुसार पिंकी मंजे(35) की पति अनिल ने हत्या की है। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पिंकी की जिस समय हत्या हुई जब अनिल की मां भी मौके पर ही मौजूद थी।

आरोपित अनिल शराब का आदी है, वह शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। इसपर पिंकी ने मना किया तो उसका घर में रखे चाकू से गला रेत दिया। वह काफी देर तक तड़पती रही। इसके बाद उसने दम तोड़ दिया।

आसपास के रहवासियों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। अनिल कई बार पिंकी के साथ मारपीट कर चुका है। इसके चलते वह द्वारकापुरी क्षेत्र स्थित मायके में रहने चली गई थी।

15 दिन पहले ही अनिल उसे वापस यहां लेकर आ गया। दोनों की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। आठ, पांच और तीन साल के बेटे हैं। मायके वालों को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे, बेटी के शव को देखकर पिता सहित अन्य रिश्तेदार रोने लगे।

वह पुलिस के सामने आक्रोशित होकर कहने लगे कि हमारी बेटी के हत्यारे को छोड़ना मत। दो बेटे भी बार-बार मां को याद कर बिखलते रहे, जिन्हें स्वजन संभालते रहे। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा सहित बस स्टैंड पर भी तलाश कर रही है।

अमरनाथ गए पिंकी के दो भाई

मृतिका के तीन भाई प्रवीण, अमित और बिरजु है। इनमें से दो भाई अमरनाथ यात्रा पर गए हुए हैं। बहन की मौत की सूचना मिलने के बाद वहां से रवाना हुए। मायके वालों ने बताया कि पहले फलों का ठेला लगाता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह काम नहीं कर रहा था। शराब पीने के पैसे को लेकर वह आए दिन पिंकी के साथ विवाद करता था।

प्रापर्टी व्यवसायी ने की आत्महत्या

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक प्रापर्टी ब्रोकर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार उस पर काफी कर्जा हो गया था। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button