नमक का बिल दिखाकर राजस्थान से खाद भरकर जगदलपुर पहुंच गया ट्रक

जगदलपुर। खेती किसानी के सीजन में खाद की कालाबाजारी के खेल में एक बड़ा मामला सामने आया है। नमक का बिल दिखाकर राजस्थान से खाद भरकर एक ट्रक जगदलपुर तक आ गया और आरोपित बस्तर और पड़ोसी राज्य ओडिशा के किसानों को खाद बेचते रहे।
पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो उसने घेराबंदी का खाद के साथ ट्रक को जब्त कर लिया। दो आरोपितों को पकड़कर पूछताछ के बाद गुरुवार को यहां न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। जब्त खाद की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने कहा कि आरोपित पहले भी यहां खाद लाकर बेच चुके हैं। दो दिन जब्त हुए इस खाद की जांच कराई जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि उसकी गुणवत्ता कैसी है। गिरफ्तार आरोपितों में रतियापरा करौली तहसील मासलनुर जिला करौली निवासी श्रीनिवास मीणा (47 वर्ष) और तहसील पीलीबंग जिला हनुमानगढ़ राजस्थान का निवासी शिवलाल मीणा (32 वर्ष) हैं। ट्रक में 297 बोरी पोटाश, 12 बोरी यूरिया को मिलाकर कुल 309 बोरी खाद पाया गया। आरोपितों के पास से दो मोबाइल, 5900 रुपये नकदी भी बरामद किया गया है।