जल्द न हुई झमाझम वर्षा तो सैलानियों को करना पड़ेगा बरगी बांध के गेट खुलने का इंतजार

जबलपुर। जबलपुर जिले सहित बरगी बांध के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा का सिलसिला थम सा गया है। कहीं-कहीं ही हलकी-फुल्की वर्षा हो रही है। बांध में पानी की आवक बहुत धीमी हो चुकी है। इस वजह से बांध के जलद्वार जल्द खाेले जाने की संभावना घट गई है। डैम के गेट खुलने में देरी से उन लोगों का इंतजार लंबा हाे सकता है, जो डैम से पानी छोड़े जाने का दीदार करना चाहते हैं। दरअसल प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक और सैलानी वर्षाकाल के दौरान बांध के द्वार खुलने का नजारा देखने बरगी पहुंचते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि अगर झमाझम वर्षा मंडला, डिंडौरी और बरगी बांध के जल भराव क्षेत्र में होती है तो बांध के द्वार खोले जाने की संभावना जल्द होगी।
अब तक कई बार लगी अटलकलें
प्रतिवर्ष जुलाई महीने के मध्य तक बरगी बांध के जलद्वारों को खोलने की स्थिति निर्मित हो जाती थी। इस वर्ष भी जून महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू हुई बरसात से लोगों में डैम के आस-पास सैर सपाटे की उम्मीद जागी। इसी बीच बांध प्रबंधन की ओर से भी लोगों को अवगत कराया गया कि जल्द बांध से पानी छोड़े जाने की स्थिति निर्मित हो सकती है। इसके बाद से ही लोगों को उम्मीद रही कि 15 जुलाई के आस-पास डैम के द्वार खुल सकते हैं। लेकिन, मंडला-डिंडोरी और जबलपुर जिले के ऊपरी और बांध के जलभराव वाले क्षेत्रों में वर्षा थम जाने से बांध के गेट जल्द खोले जाने की संभावनाएं फिलहाल थम गई हैं।
ऐसा बना है बांध का जलस्तर
बांध के जलस्तर में धीमी रफ्तार से ही सही पर लगातार इजाफा हो रहा है। 420 मीटर के आस-पास जलस्तर पहुंचने पर गेट खोल जाने की संभावना रहती है। फिलहाल बांध का जलस्तर 417.7 मीटर है। पानी की आवक 570 क्यूमेक है, जबकि बांध से पावर हाउस द्वारा 202 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध में पानी आने और जल-निकासी की मात्रा से बांध के गेट खोले जाने की संभावना फिलहाल दूर की बात लगती है।