रद्दी चौकी क्षेत्र में बस का पहिया युवक के ऊपर से निकला मौत

जबलपुर। बुधवार की सुबह रद्दी चौकी में हादसा हो गया। यात्री बस की चपेट में आकर एक युवक की मौत हाे गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा।
सिहोरा की तरफ जाने वाली थी बस
गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि घटना करीब सात से साढ़े सात बजे के बीच हुई। सिहोरा की तरफ जाने वाली यात्री बस के सामने 42 वर्षीय मुख्तार अंसारी आ गया। बस का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कुछ ही देर में चौराहे पर भीड़ जमा हो गई।
चालक बस लेकर भागने की फिराक में था
पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची और बस चालक भी बस लेकर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने बस को पकड़ लिया है। लोगों का आक्रोश घटना को लेकर दिखा। जिस वजह से पुलिस ने बस को थाने में लाकर खड़ा कर दिया। इधर पुलिस ने मौके से शव काे एंबुलेंस के जरिए मेडिकल लेकर गई। इधर यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया। जिसे पुलिस ने क्लीयर करवाया।