देश
सप्तश्रृंगी जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस नासिक के पास खाई में गिरी 1 की मौत

महाराष्ट्र के नासिक में भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। अब तक एक यात्री की मौत की मौत की सूचना है। 25 अन्य घायल हैं। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से भरी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन की बस बुधवार तड़के सप्तश्रृंगी पहाड़ियों के पास खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बस में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक और तीर्थयात्री थे, जो यहां प्रसिद्ध सप्तश्रृंगी मंदिर में आते हैं। घायल यात्रियों को वाणी और नासिक के अस्पतालों में ले जाया गया है।