ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

कुल्लू-मनाली के भूस्खलन में फंसे खंडवा के दो युवक विधायक ने दिया सकुशल वापसी का आश्वासन

खंडवा। सावन में भगवान शिव के दर्शन के लिए कुल्लू-मनाली गए खंडवा के दो युवक भूस्खलन में फंस गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों की चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में विधायक देवेंद्र वर्मा को जानकारी लगने पर उन्होंने कहा कि युवकों को शीघ्र ही सकुशल खंडवा लाने का प्रयास करेंगे।

सावन का महीना शुरू होते ही शहर के अधिकांश श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। माता चौक क्षेत्र के योगेश जोशी और वीरेंद्र चंदेल कुल्लू मनाली में भगवान श्रीखंड के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।

वहां पहाड़ियों पर हो रहे भूस्खलन के बीच कई तीर्थयात्रियों के फंसने के सूचना आ रही है। इन्हीं में योगेश और वीरेंद्र भी शामिल हैं। इसे लेकर स्वजनों की चिंता बढ़ गई है।

इधर इंटरनेट मीडिया से इस तरह की जानकारी सामने आने पर विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं। इस प्रकार की किसी भी तरह की आपदा आई है उत्तराखंड, मणिपुर हो ऐसे समय में प्रदेश सरकार हमेशा प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है।

उन्‍होंने कहा कि हम यूक्रेन युद्ध में भी बड़ी संख्या में मप्र के साथियों को लेकर आए थे। मणिपुर से भी खंडवा के साथियों को लेकर आए थे। मीडिया के माध्यम से हमारे पास जानकारी आ रही है।

वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा हर संभव प्रयास करेंगे। हमारे पास जैसे ही किसी तरह की जानकारी या मैसेज आता है तो युवकों को सकुशल खंडवा लेकर आएंगे। इधर एसडीएम अरविंद चौहान का कहना है कि मेरी जानकारी में ऐसा मामला नहीं आया है।संबंधित थाने को सूचना देकर जानकारी निकलवाएंगे

Related Articles

Back to top button