मध्यप्रदेश
राजगढ़ के माना गांव में कुएं में सफाई के लिए उतरे 3 युवकों की मौत

राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के माना गांव में कुएं के अंदर उतरे तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया। घटना के बाद युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी साफ नहीं हो पाया है कि तीनों किस वजह से कुएं के अंदर उतरे थे।