ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

शराब के अवैध विक्रय की शिकायत करने पर युवक की कर दी थी हत्या मुख्य आरोपित का घर बुल्डोजर से ढहाया

बुरहानपुर। लालबाग क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कुछ बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। आरोपित व उसके साथी अवैध तरह से शराब बेच रहे थे। युवक ने इसकी शिकायत से पुलिस से की थी। इस बात को लेकर आरोपित व उसके साथी युवक से दुश्मनी माने हुए थे। रविवार को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर मुख्य आरोपित के घर पर बुल्डोजर चला दिया।

अमर सारवान और उसके साथी अवैध रूप से शराब बेच रहे थे, इसकी शिकायत राजेश ताड़े ने पुलिस से कर दी थी। इससे गुस्साए आरोपितों ने राजेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। लालबाग थाने के निगरानी बदमाश अमर सारवान के घर को रविवार दोपहर ढाई बजे पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ढहा दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब तीन सौ वर्गफीट के इस मकान को ध्वस्त किया।

लोगों ने नहीं किया विरोध

इस दौरान बड़ी संख्या में लालबाग क्षेत्र के लोग इकट्ठे हो गए थे। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध नहीं किया। मौके पर नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्त्व, सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव, उपयंत्री अनिल गंगराड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बिना अनुमति बनाया घर

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि यह मकान बिना अनुमति के अवैध रूप से बनाया था, जिसके चलते इसे ढहाया है। इस हत्याकांड के शेष पांच आरोपितों की संपत्तियों की जांच की जा रही है। अब तक हत्या के आरोपित गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं।

लोगों ने किया था थाने का घेराव

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राजेश ताड़े की मौत के बाद शनिवार सुबह उसके स्वजन और क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने लालबाग थाने का घेराव कर दिया था। उनकी मांग थी कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएं और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा को निलंबित कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। शनिवार को ही लालबाग थाने के प्रभारी थाना प्रभारी और तहसीलदार रामलाल पगारे को अमर के मकान की जांच के निर्देश दे दिए थे।

Related Articles

Back to top button