ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

परीक्षा के पेपर साथ लेकर केंद्र पहुंचे कर्मचारियों ने अपने सामने खुलवाए लिफाफे

इंदौर। बीकाम फर्स्ट ईयर का पेपर लीक होने के बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को दोबारा बिजनेस आर्गनाइजेशन एड कम्युनिकेशन विषय की परीक्षा करवाई। केंद्रों तक पेपर सुरक्षित पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षा-गोपनीय विभाग के कर्मचारियों की टीमें बनाई। इन कर्मचारियों ने पेपर का लिफाफा अपने सामने खुलवाया। इसके बाद परीक्षा कक्ष में बैठे विद्यार्थियों को पेपर वितरित किए गए। कुछ केंद्रों पर पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र से पेपर आउट होने की वजह से यह कदम उठाया गया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत फर्स्ट ईयर की दूसरी बैच की परीक्षा 10 मई से हुई, जिसमें बीए, बीकाम, बीएससी प्रथम वर्ष शामिल हैं। 15 मई को होने वाला बिजनेस ऑर्गनाइजेशन एंड कम्युनिकेशन विषय का पेपर 14 मई की रात 11.39 बजे ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। शिकायत मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने दोबारा पेपर करवाने का फैसला लिया। शुक्रवार को 35 केंद्र पर पेपर भेजे गए। दोपहर 3 बजे होने वाले पेपर को 35 कर्मचारी केंद्र लेकर पहुंचे, जो आधे से एक घंटे तक केंद्र में रुके रहे और अपने सामने पेपर का लिफाफा खुलने के बाद वहां से रवाना हुए।

14 हजार विद्यार्थियों ने दिया पेपर

करीब 14 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पेपर आउट होने की घटना को देखते हुए विश्वविद्यालय ने अधिकांश केंद्रों पर उड़नदस्ते की टीम को भी निरीक्षण के लिए भेजा। परीक्षा विभाग की डिप्टी रजिस्ट्रार रचना ठाकुर का कहना है कि गोपनीयता बनाने रखने के लिए कर्मचारियों के साथ पेपर भिजवाए गए। केंद्राध्यक्षों ने उनके सामने लिफाफे खोले।

कालेज पर लगेगी पेनाल्टी

15 मई को होने वाला बीकाम का पेपर रेडिएंट कालेज के एक प्राध्यापक भुवनेश पंवार ने एक छात्र को भेजा था। उसके बाद विद्यार्थी ने अलग-अलग ग्रुप में वायरल किया। साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए प्राध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। अब विश्वविद्यालय ने रेडिएंट कालेज पर पेनाल्टी लगाने की तैयारी की है। नोटिस का जवाब प्रबंधन से आना बाकी है। अधिकारियों के मुताबिक, कालेज को आगामी किसी भी परीक्षा के लिए केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button