ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

वेस्टइंडीज में खेलने का पुराना अनुभव काम आएगा : आवेश खान

इंदौर। इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। करीब एक साल के अंतराल के बाद आवेश दोबारा टीम इंडिया में शामिल हुए हैं। यह रोचक संयोग है कि आवेश ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ ही की थी। उन्हें भरोसा है कि वे पुराने अनुभव का इस्तेमाल कर टीम इंडिया के लिए नई इबारत लिखेंगे।

उल्लेखनीय है कि आवेश ने वनडे पदार्पण 24 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में किया था। वहीं टी-20 मैचों में पदार्पण 20 फरवरी 2022 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था। आवेश ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 31 अगस्त 2022 को दुबई में हांगकांग के खिलाफ खेला था।

FAQs

यह सही है कि भारतीय टीम में एक साल बाद लौट रहा हूं। यह लंबा समय है। हालांकि इस दौरान मैंने काफी क्रिकेट खेला है। टीम से बाहर रहते हुए मुझे अपनी गलितयों पर ध्यान देने का समय मिला। मैंने उन कमजोरियों को सुधारने में वक्त बिताया है। अब भरोसा है कि मैं बेहतर प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में वापसी करूंगा।

मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण होती है। अब मैं पहले से ज्यादा फिट महसूस करता हूं। इसके अलावा मैंने अपना दिमाग शांत रखने पर भी काफी ध्यान दिया है। दबाव में क्षणों में मानसिक मजबूती काम आती है। यह दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनपर मैंने काफी मेहनत की है। इसके अलावा अपनी गेंदबाजी पर भी लगातार ध्यान देता हूं।

वह घटना क्षणिक आवेश में हुई थी। हमने नजदीकी मुकाबला जीता था। उस गेंद से पहले मैं और अन्य खिलाड़ी दबाव में थे। जीत के उत्साह में मैंने हेलमेट फेंक दिया था। हालांकि बाद में मुझे महसूस हुआ कि वह गलत था। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। जीवन में ऐसे अनुभव आपको सिखाते हैं। भविष्य में अपने व्यवहार के प्रति मैं ज्यादा सतर्क रहूंगा।

मैंने अपनी लाइन लैंथ पर मेहनत की है। यह प्रयास किया है कि पिच पर एक ही स्थान पर गेंद का टप्पा रख सकूं। यह बहुत महत्वपूर्ण है। यदि गेंद पर गेंदबाज का नियंत्रण है तो कोई भी बल्लेबाज उसका सामना आसानी से नहीं कर सकता। इसके साथ ही गेंदबाजी में विविधता के लिए मैंने काफी प्रयास किया है। मुझे भरोसा है कि यह अभ्यास आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर काम आएगा।

अभी मेरा पूरा ध्यान दलीप ट्राफी पर है। यह लाल गेंद क्रिकेट है और टी-20 में सफेद गेंद से मैच होगा। पहले मैच में मैंने चार विकेट चटकाए थे। यहां पिच थोड़ा स्लो है। मैं टीम को जिताने में अपनी भूमिका पर ध्यान देता हूं। इसमें विकेट लेना और रन रोकते हुए दबाव बनाना शामिल है। दलीप ट्राफी के बाद टी-20 क्रिकेट की तैयारी प्रारंभ करूंगा।

अभी कुछ सोचा नहीं है। यह वर्षा का मौसम है। मेरी प्राथमिकता इंदौर ही है। मगर यदि इंदौर में लगातार वर्षा जारी रही तो मैं बेंगलुरू में अभ्यास करूंगा। यहां इनडोर अभ्यास की सुविधा है।

Related Articles

Back to top button