ग्वालियर
अमृत सरोवरों के निर्माण पर की गई प्रशंसा

बैठक में आजादी महोत्सव के तहत 15 अगस्त से पूर्व दो माह में जिले में 120 अमृत सरोवर के किये गये निर्माण के प्रिजेंटेशन देखकर सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रशंसा व्यक्त की। कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन और जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने अमृत सरोवरों का प्रिजेंटेशन देते हुये बताया कि इन सरोवरों के नाम शहीदों के नाम पर रखे गये हैं जिसकी पत्रिका भी प्रकाशित की गई है। इस पत्रिका का विमोचन केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बैठक में किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि अभी और 130 तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। इन तालाबों के नाम सेना में शहीद हुये व्यक्तियों के नाम पर रखे जायें। चाहे वे बीएसएफ के जवान हों या एसएएफ या अन्य कंपनियों के इन शहीदों की स्मृति, तालाबों के नाम पर बनी रहे इसलिये तालाबों के नाम इन शहीदों के नाम पर रखें। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी सोच है यह जानकारी अन्य जिलों में जायेगी तो वो भी इस प्रक्रिया को अपनाने में पीछे नहीं रहेंगे।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि निर्मित हुये सरोवरों से सिंचाई के साथ साथ इनमें मछली पालन एव ंसिंगाड़े का उत्पादन किया जायेगा ताकि वहां के लोगों का आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हो सके। उन्होंने बताया कि 120 तालाब 11 अप्रैल तक पूर्ण कर लिये गये हैं। तालाबों का निर्माण सिंचाई विभाग के विशेषज्ञ इंजीनियरों की देखरेख में पूरी तकनीकी के साथ किया है जिनमें पूरी तरह से पानी भरा हुआ है। तालाबों के निर्माण के लिये 37 मशीनें उपलब्ध कराई गई थीं। तालाबों के किनारे मेड़ों पर दो दो सौ पौधे रोपे गये हैं। इसके अलावा पूर्व के 101 तालाबों के लक्ष्य को बढ़ाकर 130 नवीन तालाब बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
लंपी स्किन डिसीज को रोकने के लिये नया टीका प्रोसेस में
बैठक में पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिसीज बीमारी की समीक्षा करते हुये केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने के लिये नया टीका बन गया है जो प्रोटोकॉल प्रोसेस में है। एक हफते में यह टीका आ जायेगा। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के निर्माण करने वाली बायोटेक कंपनी को लंपी बीमारी की रोकथाम के लिये वैक्सीन बनाने के लिये अधिकृत किया है जो लाखों की मात्रा में वैक्सीन उत्पादन करके देगी। श्री तोमर ने कहा कि हमें अपने पशुओं को अन्य राज्य की सीमा से लगे जिलों से भी बचाना है। सड़कों पर छोड़े गये पशु हमारे ही हैं। हम सबका दायित्व है कि इन पशुओं को सुरक्षित गौशालाओं में पहुंचायें। नगर निगम और सरकार को यह समस्या अपने उपर नहीं लेना है। इस समस्या का हल गौसेवक, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि ही हल कर सकते हैं जो गौसेवा से जुडे हुये हैं। उन्होंने कहा कि लंपी स्किन डिसीज ज्यादा चिंता की बात नहीं है। इसके लिये विशेषज्ञ, चिकित्सक, वैज्ञानिक लगे हुये हैं।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने पशुओं में फैली बीमारी की रोकथाम के लिये प्रशासन द्वारा किये गये प्रयासों को प्रिजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया। कलेक्टर ने बताया कि जिले की 34 गौशालाओं में 8 हजार 424 गौवंश में 7 हजार 274 गौवंश का वैक्सीनेशन किया गया है। 21 हजार 728 निराश्रित गौवंशों में से 2 हजार 159 पशुओं का वैक्सीनेशन किया है। जिले में 612 पशु प्रभावित हुये हैं। 324 पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार आया है। 5 पशुओं की मौत भी हुई है। जिले को अभी तक 10 हजार वैक्सीन दी गई हैं। इनका उपयोग कर लिया गया है। 28 सितंबर तक सभी पशुओं के लिये वैक्सीन प्राप्त होने की उम्मीद है। कलेक्टर ने बताया है कि प्रत्येक जनपद पंचायत में एक गाड़ी व 5 कर्मचारी लगाये हैं। यह कर्मचारी अगर पशुओं की मौत होती है तो उन्हें सुरक्षित निर्धारित स्थान पर उनके गाढ़ने की प्रक्रिया को करायेगा।
गौरव दिवस भव्यता के साथ मनाने के दिये निर्देश
बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बैठक में 6, 7 व 8 अक्टूबर को मनाये जाने वाले मुरैना जिले के गौरव दिवस को पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाने के निर्देश दिये हैं।