मध्यप्रदेश
बीमार पशुओं को आइसोलेट करने के लिये आइसोलेशन सेंटर प्रस्तावित

मुरैना: 25 सितंबर 2022/ लंपी बीमारी से पीड़ित पशुओं को आइसोलेट करने के लिये जिला प्रशासन प्रत्येक विकासखंड स्तर पर गौशालाओं में आइसोलेशन प्रस्तावित किये हैं।
मुरैना विकासखंड के लिये लाइट, मशीनरी, पीएचई, ऑफिस परिसर चंबल कॉलोनी मुरैना, अंबाह विकासखंड में शासकीय गौशाला ग्राम पंचायत खिरेटा, पोरसा में शासकीय गौशाला ग्राम पंचायत बुधारा जौरा में शासकीय गौशाला ग्राम पंचायत रूनीपुर, कैलारास में शासकीय गौशाला ग्राम पंचायत नैपरी, सबलगढ़, विकासखंड में शासकीय गौशाला ग्राम पंचायत कुतघान और पहाड़गढ़ विकासखंड में शासकीय गौशाला ग्राम पंचायत अगरौता में आइसोलेशन सेंटर प्रस्तावित किया है। इन सेंटरों पर पशुओं के लिये चारा, पानी उपलब्ध कराया है।