मुख्य समाचार
मुरैना अनियंत्रित बाहन ने भैंसों को मारी टक्कर 8 भैंसों की मौत 2 घायल।
मुरैना के नूराबाद थाना क्षेत्र के लोहगढ़ निवासी रवि घुरैया की भैंसों को तेज़ रफ़्तार आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे 8 भैंसों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई 2 घायल हुईं जिसका उपचार किया जा रहा है वाहन चालक ने अपनी गाड़ी थाने लाकर रख दी पुलिस द्वारा वाहन चालक पर कार्रवाई की जा रही है भैंस मालिक प्रशासन ने मदद की गुहार लगा रहे हैं
