मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश की स्कूल बसों में कंडक्टर-ड्राइवर के कैबिन में बच्चों के बैठने पर लगी रोक।
भोपाल: नए शिक्षा सत्र के दौरान RTO और पुलिस स्कूली बसों की रेंडम चेकिंग करेगी। उड़नदस्ते बना कर जगह जगह रैंडम चैकिंग के भी निर्देश। बसों में लगे CCTV से भी चेक किया जाएगा नियम तोड़ने वालों को। लापरवाह लोगों पर की जाएगी कार्यवाही। इस संबंध में विभाग ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी किया है।
